रामचरितमानस की आलोचना करने के बाद विरोध झेल रहे सपा नेता और उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोध करने वाले संत को आतंकवादी, शैतान और जल्लाद क़रार दिया है.
अयोध्या के एक संत जगत् गुरु परमहंस ने रामचरितमानस की आलोचना करने पर स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई करने की मांग की थी और कहा था कि “उनका सिर काटने वालों को 500 रुपए दिए जाएं
स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा, “कुछ लोगों ने अभी जीभ काटने और सिर काटकर लाने वालों का ईनाम देने की बात की, वो सभी संत-महंत-धर्माचायों में से ही या जाति विशेष के लोग हैं. अगर यही बात कोई और धर्म का करता, तो आप उसे आतंकवादी कहते.”