आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना पाई.
इस रोमांचक मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
शैफाली वर्मा ने 20 रन और दीप्ति शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया था.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए. तालिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी ने 32-32 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए.
अब सोमवार को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला है. अगर न्यूज़ीलैंड की टीम जीतती है, तो वह सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी.
यानी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड की हार पर निर्भर रहना होगा.
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी.