ताइवान मुंबई में खोलेगा आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र

ताइवान मुंबई में खोलेगा आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र

ताइवान ने भारत के साथ अपने संबंधों को गहराई देने के लिए चेन्नई के बाद मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र खोलने का फ़ैसला किया है.

हाल के सालों में ताइवान और भारत के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षा और क्रिटिकल सप्लाई चेन जैसे तमाम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.

ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (टेक) भारत में ताइवान की एंबेसी की तरह माना जाता है.

इससे पहले साल 2012 में चेन्नई में पहला ऐसा केंद्र खोला गया था जिसके बाद लगभग साठ फीसद ताइवानी निवेश दक्षिण भारत में हुआ है.

इस संस्थान के प्रवक्ता ने बताया है कि मुंबई में खुलने वाले केंद्र से पश्चिम भारत में भी निवेश के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

ये केंद्र वीज़ा से लेकर दस्तावेज़ों के प्रमाणीकरण और आपातकालीन मदद उपलब्ध कराने जैसी सेवाएं देगा.

International