भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम मिडील स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान हुआ

भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम मिडील स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान हुआ

गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैंइसी अवसर पर आज दिनांक 5 September 2023 शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम मिडील स्कूल सेक्टर 5 में पेरेंट टीचर असोसीएशन के सानिध्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद व समाजसेवी वशिष्ट नारायण मिश्रा रहे॥


कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.टी.ए अध्यक्ष रौशन रिज़वी द्वारा की गयी ॥स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मिसेज़ वंदना सिंग के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन,पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डा. सर्वपल्ली राधाकृशनन जी की छाया प्रति का माल्यार्पण,गुरु वंदना ब सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तूति दी गयी ॥
शिक्षकों और स्कूल के प्रत्येक कर्मचारी को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया ॥
मंच का संचालन स्कूल के मेघावी छात्र व हेड बॉय जगन्नाथ ने किया ॥
कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर समाज सेवी मुखित खान,पी.टी.ए मेम्बर्ज़ रुद्र मूर्ति, वर प्रसाद,सर्यनारायण बाँदे,येल्ला राव उपस्थित रहे ॥

Chhattisgarh