बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बचे दो टेस्ट मैचों और ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सिरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ हो रही है. इसमें से दो मैच हो चुके हैं जिनमें भारत ने जीत हासिल की है.
पिछले दो मैचों की तरह आगे भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को आगे भी मौका दिया गया है.
जयदेव उनादकट पहले दो टेस्ट मैच के लिए भी चुने गए थे लेकिन उन्हें रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में बंगाल के ख़िलाफ़ सौराष्ट्र की तरफ़ से खेलने के लिए टीम से हटाया गया था. अब उनकी वापसी कर ली गई है.
वहीं, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच और वनडे सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल नहीं हैं. वह चोटिल होने के कारण दिसंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे.
टेस्ट और वनडे टीम
दो टेस्ट मैचों के लिए टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रण अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
वनडे सीरीज़ के लिए टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च और दूसरा टेस्ट मैच नौ से 13 मार्च को होगा. वहीं, वनडे सीरीज़ की बात करें तो पहला मैच 17 मार्च, दूसरा 19 मार्च और तीसरा 22 मार्च को होगा।