छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सियार का आतंक

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सियार का आतंक

बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम घोघरा में सियार का आतंक जारी है. यहां पिछले कई दिनों से सियार लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. जिससे ग्रामीण डरे और परेशान नजर आ रहे हैं. अब तक कुल 4 लोग सियार के हमले के शिकार हो चुके हैं. वहीं वन विभाग की टीम ने घोघरा गांव में हालात का जायजा लिया है.

सियार के हमले से घायल बुजुर्ग का उपचार जारी : पहली घटना सोमवार को हुई. जब सुबह लक्ष्मीनारायण साहू गांव के गौठान के पास बैठे थे. तभी सियार ने उनके ऊपर हमला किया. वही गांव में बकरी चराने गए तारण साहू को काटा. फिर खेत में बने झोपड़ी में आराम कर रहे जगदीश साहू को झपट्टा मारा. गंभीर रूप से घायल जगदीश को परिजन मुंगेली अस्पताल ले गए जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया है जहां उनकी स्थित सामान्य बताई जा रही है.सियार राहगीर तीरथ साहू पर भी जानलेवा हमला कर चुका है.

सियार के कारण गांव में दहशत : क्षेत्र के जनपद सदस्य महेश टंडन ने बताया कि 1 घायल को बिलासपुर ले जाया गया है. वही तीन घायल का गांव में ही उपचार किया गया है. जगदीश का इलाज बिलासपुर में जारी है. सियार घोघरा के बाद पड़ोसी जिला मुंगेली के ग्राम केसली में विचरण कर रहा है. बरसाती झाड़ियों के कारण लोगों को सियार नजर नहीं आ रहा है. चार के चोटिल होने के बाद गांव में दहशत है.नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने गांव में सियार के हमले को देखते हुए मुनादी करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

वन विभाग की टीम ने कैमरा के कैद किया सियार : वन विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम घोघरा पहुंची जहां मोबाइल पर फोटो खींच कर वापस चली गई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम सियार देखकर वापस लौट गई है. वहीं वन विभाग की जल्द ही सियार को पड़कने जाली लेकर पहुंचने वाली है.बताया जा रहा है सियार पागल होने के कारण ग्रामीणों पर हमला कर रहा है.

Chhattisgarh