आतंकी Amritpal सिंह आज सांसद पद की लेंगे शपथ

आतंकी Amritpal सिंह आज सांसद पद की लेंगे शपथ

दिल्ली जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह Amritpal Singh और कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए आज जेल से बाहर आएंगे. दोनों को शपथ लेने के लिए अदालत के निर्देश पर पैरोल मिली है. इंजीनियर रशीद जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस terror funding case में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि अमृतपाल पंजाब में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद है.

अमृतपाल सिंह (31) और इंजीनियर रशीद (56) ने हाल ही में जेल में रहते हुए क्रमशः पंजाब के खडूर साहिब और जम्मू-कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था. शपथ लेने के लिए रशीद को तिहाड़ से संसद तक के सफर में लगने वाले समय को छोड़कर दो घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है, और अमृतपाल सिंह को 5 जुलाई से 4 दिन की कस्टडी पैरोल दी गई है, क्योंकि उसे असम से दिल्ली लाया जाना है और शपथ ग्रहण के बाद वापस डिब्रूगढ़ जेल पहुंचाना है.

पंजाब पुलिस की टीम अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेले से अपनी हिरासत में दिल्ली लेकर आएगी. अदालत ने जिन शर्तों पर दोनों को पैरोल दी है, उसके मुताबिक वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही कोई बयान दे सकते हैं. उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया में किसी भी प्रकार का बयान नहीं दे सकते. खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को दिल्ली में अपने परिवार से मिलने की अनुमति कोर्ट द्वारा दी गई है, इंजीनियर रशीद का परिवार केवल उनके शपथ ग्रहण में शामिल हो सकता है.

National