पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम प्रांत में आतंकवादियों ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस पर हालिया हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में सोमवार रात को हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लामुद्दीन खान ने बताया कि ये दोनों अधिकारी रमजान के पाक महीने में रात के समय में विशेष नमाज को लेकर एक मस्जिद में सुरक्षा ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
खान ने कहा कि बंदूकधारियों ने अधिकारियों पर उस वक्त गोली चलाई जब उन्होंने एक मोड़ पर मोटरसाइकिल की गति धीमी की थी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।