अफ़सोस हम यह मैच हार गये।
देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची लौह निर्मित मूर्ति गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के करीब स्थापित की गई है। इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया है।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बुनियाद में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम है !
इतिहास और अतीत की बात करें तो सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से स्टेडियम का निर्माण साल 1983 में हुआ था। 37 वर्षो बाद साल 2020 में उसे तोड़कर नये स्टेडियम का निर्माण किया गया। 24 फरवरी 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। इस नवनिर्मित स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी 2021 को पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच आयोजित किया गया। कहते हैं इसी समय गुजरात सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा।
दिल के अरमां बिखर गये सभी भारतीय को झटका लगा उम्मीद थी, हम मैच जीतेंगे !
किसी भी खेल में हार – जीत ही होती है। खिलाड़ी हार – जीत को निखालिस खेल भावना से लेते हैं। लेकिन खेल में जब राजनीतिक भावना शामिल हो जाती तब सारा खेल बिगड़ जाता है, क्योंकि राजनीति हार को जीत में बदलने के लिए क्या – क्या जुगत बिठाती है यह सर्वविदित है। अफ़सोस हम यह मैच हार गये।
*