कर्रेगुट्टा में माओवादियों पर सबसे बड़ा ऑपरेशन, हिड़मा को घेरे सुरक्षा बल

कर्रेगुट्टा में माओवादियों पर सबसे बड़ा ऑपरेशन, हिड़मा को घेरे सुरक्षा बल

रायपुर। बीजापुर के कर्रेगुट्टा में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है। हिड़मा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की फोर्स के 10 हजार से अधिक जवान ऑपरेशन में लगे हैं।

डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, ग्रेहाउंड्स और सी-60 बटालियन के जवान बीते सोमवार से कोर एरिया में घुसे हुए हैं। एनटीआरओ की सेटेलाइट निगरानी, ड्रोन, और MI-17 हेलिकॉप्टरों के सहारे माओवादियों को चारों ओर से घेर लिया गया है।

अब तक की मुठभेड़ों में तीन महिला माओवादी ढेर, 100 से अधिक IED बरामद, और कई बंकर तबाह किए गए हैं। यह अभियान गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर शुरू हुआ, जिसकी रणनीति एक सप्ताह पहले तैयार की गई थी।

ऑपरेशन का लक्ष्य हिड़मा, बसवराजू, दामोदर और अन्य वांटेड माओवादियों को खत्म करना है। सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी की उम्मीद है।

Chhattisgarh