शातिर चोर राजू सिक्का वारदात करने से पहले हवन – पूजन कर निकलता था..

शातिर चोर राजू सिक्का वारदात करने से पहले हवन – पूजन कर निकलता था..

रायपुर पुलिस ने बेहद ही शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। 20 से ज्यादा चोरी की वारदात कर चुका है। आरोपित का नाम राजू सिक्का मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। आरोपित वारदात करने से पहले पूजन-हवन कर निकलता है। वह चोरी करने के बाद पुलिस के आनलाइन एफआइआर पोर्टल को भी चेक करता है। इसके साथ ही सुबह अखबार पढ़ता है। दरअसल वह यह देखता है कि उसने जो चोरी की है उतना सामान उसके पास है कि नही।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने कंट्रोल रूम में मामले का राजफाश किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी राजेश बरई ने थाना टिकरापरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लक्ष्मीनगर झंडा चौक रायपुर में रहता है। उसकी मंदिर हसौद में जेसीबी रिपेयर की दुकान है।

13 अप्रैल को मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ मैनपाट घूमने चला गया था। 15 अप्रैल को जब प्रार्थी घर वापस आया तो पाया कि उसके घर के पीछे का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था, कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थो तथा उनमे रखे आलमारियों और उनके लाकरो के भी ताले टूटे हुए थे एवं उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

सीसीटीवी और पुराने चोरों के बारे जुटाए सबूत

पुलिस ने जांच शुरू कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। वहीं पूर्व में चोरी के मामले से जेल से बाहर निकले बदमाशों के बारे में पतासाजी शुरू की। इस दौरान तेलीबांधा लाभांडी में रहने वाले राजू सिक्का के बारे में पुलिस अहम जानकारी हाथ लगी। सीसीटीवी के आधार पर घटना दिनांक को उसे आने-जाने वाले रास्ते की पतासाजी कर सबूत जुटाए कर गिरफ्तारी की गई।

चोरी वाले घर में बदल देता है कपड़े
सिक्का अपने साथ पकड़े और दो तीन चेहरे में बांधने वाले कपड़े लेकर चलता है। वह चोरी करने के बाद उसी घर में कपड़े बदलता है इसके बाद वहां से निकल जाता है। इतना ही नहीं जिस कपड़े से वह चेहरा ढ़क कर रखता है उसे भी बदल देता है। जिससे सीसीटीवी के जरिए पुलिस उसकी पहचान न कर सके।

Chhattisgarh Crime