बाल रोग विशेषज्ञ की गाड़ी के चालक ने डॉक्टर का एप्रेन पहनकर देखे मरीज

बाल रोग विशेषज्ञ की गाड़ी के चालक ने डॉक्टर का एप्रेन पहनकर देखे मरीज

बदायूं। महिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को बाल रोग विशेषज्ञ की गाड़ी का चालक उनका एप्रेन पहनकर कुर्सी पर बैठ गया। उसने कई नवजातों का हाल देखने के बाद उनके लिए दवा भी लिख दी। इसकी जानकारी स्टाफ को हुई तो हंगामा हो गया। मौके की नजाकत को भांपकर चालक अस्पताल से निकल गया। सीएमएस ने मामले में संबंधित डॉक्टर से पूछताछ करने की बात कही है।

महिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञों की कमी चल रही है। डॉ. सुकमार अग्रवाल संविदा पर तैनात हैं। वह कभी- कभी ओपीडी करने ही आते हैं। एसएनसीयू में 46 नवजातों की मौत के बाद सीएमएस ने सभी डॉक्टरों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को डॉक्टर सुकुमार अग्रवाल की ड्यूटी ओपीडी के कक्ष संख्या पांच में थी। वह ड्यूटी पर नहीं आए। करीब 11 बजे उनका चालक डॉक्टर की ड्रेस पहनकर आया और कुर्सी पर बैठ गया। उसे डॉक्टर समझकर कई महिलाएं अपने बच्चों का हाल दिखाने के बाद दवा लेने चली गईं। इसी दौरान एक महिला ने चालक को पहचान लिया।

विरोध करने पर चालक उससे बहस करने लगा। हंगामा होता देख अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सीएमएस से शिकायत की गई तो चालक मौका पाकर वहां से चला गया।

सूचना मिली थी, लेकिन जब तक ओपीडी में पहुंचे तब तक चालक मौके से चला गया। मामले की जानकारी की जा रही है। डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी। इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। – डॉ. इंदुकांत वर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल

Uncategorized