प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर के गोविंदपुर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है. पूरा देश में जहां वह विकास कर पा रहे हैं, कांग्रेस यहां विकास नहीं करने देती है, लेकिन यह मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर विकास को कांग्रेस नहीं रोक पाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प गरीब, आदिवासी और पिछड़े की रक्षा करना है. छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का लक्ष्य है. कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है. जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता. जब तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही. यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकलाते रही.
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ 25 साल का होने वाला है. यह चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य, आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है.
कांग्रेस ने घूसखोरी में बनाया नया रिकॉर्ड
मोदी ने कहा कि आप लोगों को कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. कांग्रेस शासन में हत्या, अपराध और हिंसा मिला है. छत्तीसगढ़ का एक-एक भाई-बहन कांग्रेस से तंग है. आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है कि अब नहीं सहेंंगे. बदल कर रहेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. हम आपके वर्तमान और भविष्य दोने की चिंता करते हैं. इसलिए बीते नौ सालों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई है. उनका लक्ष्य एक ही रहा है कि गरीब का कल्याण हो. आदिवासी का कल्याण हो.
मोदी की गारंटी… हर को मिलेगा पक्का मकान
पीएम मोदी ने कहा कि यहां गरीब का घर बनने में रोड़े अटकाते हैं. उनको गरीब की चिंता नहीं है. इस कारण गरीब का घर नहीं बनने देते हैं. यह मोदी की गारंटी में कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना के काम को और तेज किया जाएगा. यहां के हर गरीब, आदिवासियों को, पिछड़े परिवारों, दलित परिवारों को जिनके पास पक्का घर नहीं है. मोदी की गारंटी है कि पक्का घर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण किसी का भी नहीं. और विकास से वंचित कोई नहीं रहे. यही भाजपा की नीति है. देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. कांग्रेस का यह विरोध भाजपा के विरुद्ध नहीं था. यह आदिवासी की बेटियों का था. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में लूट का खेल चल रहा है. जहां-जहां कांग्रेस का राज है. वहां यही लूट का खेल चल रहा है.