ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’, किरण राव ने क्या कहा?

लापता लेडीज़’ फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड भारत की आधिकारिक एंट्री बनाया गया है.

लेकिन फ़िल्म की निर्देशक किरण राव को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा. उन्हें लगा था कि इस साल कई अच्छी फ़िल्में बनी हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से किरण राव ने कहा है, “लेकिन आशा तो थी, उम्मीद तो थी दिल में और जब पता चला तो बहुत ही खुश हूँ.”

“जब फ़िल्म को एंट्री के तौर पर चुना जाता है तो आपके लिए एक मौक़ा मिल जाता है फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शो-केस करना. इससे आप दूर दूर तक लोगों को बता सकते हैं कि आप हमारी फ़िल्म देखें.”

किरण राव ने कहा है कि वे अपने फैंन्स का शुक्रिया अदा करती हैं. उनके मुताबिक इस फ़िल्म में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है इसलिए लोगों से कहूंगी कि वो इस फ़िल्म को देखें.

लापता लेडीज़

किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज़’ 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

जानू बरूआ के नेतृत्व वाली 13 सदस्यों की चयन समिति ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ऑस्कर के लिए इस फिल्म का चुनाव किया है. इस सूची में 12 हिंदी फिल्में, 6 तमिल फिल्में और 4 मलयालम फिल्में भी थीं.

नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन के अभिनय से सजी हुई ये फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाओं की ज़िंदगी पर आधारित है.

Entertainment