विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट अभी दोपहर 12.30 बजे सदन में पेश किया जाएगा

विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट अभी दोपहर 12.30 बजे सदन में पेश किया जाएगा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। साय सरकार का यह पहला बजट सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास का होने का अनुमान है। इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखने को मिल सकती है। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार बजट में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास से जोड़ने पर फोकस रहेगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी फोकस रहेगा।

छत्‍तीसगढ़ बजट से पहले वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
CG Vidhan Sabha Budget: छत्‍तीसगढ़ बजट से पहले वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस सरकार के पिछले पांच साल में जमकर भ्रष्‍टाचार हुआ है। वित्‍त मंत्री ने कहा, राज्‍य के बेहतर भविष्‍य के लिए नींव रखेगा यह बजट। गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए यह बजट स‍मर्पित होगा।

ओपी चौधरी के पिटारे में इन पर जारी हो सकता बजट
Chhattisgarh Budget Satra 2024: साय सरकार के बजट के पिटारे में ग्रामीण इलाकों में लाइवलीहुड कालेज का विस्तार, माइक्रो एटीएम की पंचायत स्तर पर व्यवस्था करने पर बजट जारी किया जा सकता है। छत्‍तीसगढ़ में नए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के निर्माण, छत्तीसगढ़ के स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं देने की स्कीमों को लांच किया जा सकता है।

पुलिस बल के आधुनिकीकरण की उम्‍मीद
Chhattisgarh Budget News: आज पेश होने वाले बजट में पुलिस बल के आधुनिकीकरण, सुदृढ़ पुलिस थानों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के काम बढ़ाने के लिए प्रविधान हो सकता है।

करीब सवा लाख करोड़ रुपये का हो सकता है साय सरकार का बजट
CG Assembly Budget Session: विष्‍णुदेव साय सरकार का यह पहला बजट करीब सवा लाख करोड़ रुपये का अनुमान है। चुनावी संकल्‍प पत्र मोदी की गारंटी में किए गए वादों को पूरा करने के लिए बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया जाएगा। इनमें महतारी वंदन योजना, धान का समर्थन मूल्‍य 3100 रुपये प्रति क्विंटल, प्रधानमंत्री आवास, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए भी राशि का प्रविधान किया जाएगा। बतादें कि 2023 में कांग्रेस सरकार ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

बजट से छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स की उम्‍मीदें
CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा, छत्‍तीसगढ़ में उद्योगों की गति बढ़ानी है तो एकल खिड़की प्रणाली का विस्तार होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि ऐसी पालिसी लाए, जिसमें एमओयू से लेकर व्यापारियों को प्राप्त होने वाली सब्सिडी और एनओसी मिलने तक के सारे काम एक ही विभाग से हों। इन कामों के लिए उद्योगों को भटकना न पड़े। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स ने इसे लेकर प्रदेश के उद्योग मंत्री को पिछले दिनों सुझाव भी सौंपा है।

Chhattisgarh