मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज

संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. मंगलवार यानी आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.

सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया था.

आर्थिक सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2024-2025 में भारत की जीडीपी क़रीब सात फ़ीसदी की दर से बढ़ सकती है.

इसके साथ ही आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-2025 में महंगाई दर 4.5 फ़ीसदी रहने की उम्मीद है जो कि वित्त वर्ष 2025- 2026 में घटकर 4.1 फ़ीसदी तक हो सकती है.

बजट सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि 60 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी.

उन्होंने कहा था कि यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. यह बजट हमारे अगले पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा. यह बजट 2047 में हमारे विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा.

पीएम ने कहा था कि सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाला देश है.

Uncategorized