छत्तीसगढ़ में मंत्री पद के दावेदारों की धड़कनें तेज़…

छत्तीसगढ़ में मंत्री पद के दावेदारों की धड़कनें तेज़…

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग के दिन नजदीक आते जा रहे… छत्तीसगढ़ में मंत्री पद के दावेदारों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। पुराने और अनुभवी मंत्रियों से
ज्यादा पहली बार वाले याने नए विधायक उत्साहित नजर आ रहे हैं। कई तो तिरुपति से लेकर बाबा विश्वनाथ और महाकाल के दरबार में मन्न्त मांगकर आ गए हैं। रायपुर के
एक नए विधायक की उम्मीदों का मत पूछिए… वे मंत्रालय में बैठने के लिए अपनी जगह भी देख कर आ चुके हैं।
दरअसल, राजस्थान में पहली बार के विधायक भजनलाल को सीएम बनाकर मोदीजी ने नए विधायकों की उम्मीदों और महत्वकांक्षाओं में पंख लगा दिया। लिहाजा, सभी को लग
रहा कि उनका नंबर लग सकता है। इससे दीगर, मंत्रिमंडल
की सर्जरी को लेकर भांति-भांति के परसेप्शन भी निर्मित किए जा रहे हैं। मसलन, पुराने मंत्री ड्रॉप होंगे… लोकसभा के नतीजों के बाद फलां मंत्री बदल जाएंगे। दरअसल,
छत्तीसगढ़ में खासकर रायपुर अफवाहों की मंडी है। यहां
कोई अपना दिमाग नहीं लगाता… कौवा कान ले गया तो फिर ले गया। सीधी सी बात है कि सियासत में बिना किसी ठोस वजह छह महीने, साल भर में मंत्रियों को नहीं हटाया जाता
और न ही किसी शीर्ष नेता को बदला जाता। मगर रायपुर का हर तीसरा आदमी लोकसभा चुनाव के बाद किसी-न-किसी को कहा बदल दे रहा।

Chhattisgarh Special