मातम में बदली शादी की खुशी : गाली देने पर युवक ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, बेटे की होने वाली थी शादी

मातम में बदली शादी की खुशी : गाली देने पर युवक ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, बेटे की होने वाली थी शादी

दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि मृतक के बेटे की शादी होने वाली थी. इससे पहले घर में खुशी मातम में बदल गई. पूरा मामला ग्राम रामपुर चोरहा का है.

जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल की दरम्यानी रात रामपुर चोरहा निवासी भागवत मार्कण्डेय की हत्या हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें घटना की रात 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता दिखाई दिया.

पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर गांव के लोगों से पूछताछ की, जिसे जयदीप साहू उम्र 24 वर्ष पता रामपुर चोरहा के रुप में पहचाना गया. जयदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ग्राम रामपुर चोरहा में ही मृतक के पड़ोस के मोहल्ले में रहता है.

आरोपी ने बताया कि घटना रात्रि को वह खाना खाकर भागवत के घर की ओर टहलने निकला था, तब मृतक भगवत मार्कण्डेय उसको देखकर गंदी-गंदी गांलिया देने लगा. आरोपी ने जब उसे समझाया तो उन्होंने उसे और भी गांलिया देने लगा. उस समय मृतक शराब के नशे में अंधाधुंध गांलिया दे रहा था, जिससे गुस्से में आकर जयदीप ने अपने घर में रखे चाकू से भागवत के कमरे में घुसकर उस पर अंधाधुंध वार किया, जिससे उसके गले और पीठ में चोटे आई. मृतक को बेहोश अवस्था में छोड़कर वह वहां से भाग निकला था.

Chhattisgarh