संसद के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता सोमवार से शुरू हो रहा है, इसके हंगामे से भरपूर होने के पूरे आसार हैं। एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में लौट सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की बहस और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब भी रोचक हो सकते हैं। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो सकता है।
हफ्ते की शुरुआत में सभी की नजरें लोकसभा सचिवालय पर होंगी, जहां उम्मीद है कि राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को उनकी संसद सदस्यता बहाली पर समीक्षा और निर्णय हो सकता है। सदस्यता बहाल हुई तो अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को होने जा रही बहस में कांग्रेस उन्हें विपक्ष के मुख्य वक्ता के तौर पर पेश कर सकती है। इस बहस के लिए लोकसभा कार्य मंत्रणा समिति ने 12 घंटे रखे हैं। वहीं इस पर पीएम मोदी अपना जवाब बृहस्पतिवार को रख सकते हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष को एकजुट किया गया है, जहां एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच करीबी मुकाबला है। हालांकि कुछ सदस्य निरपेक्ष रहकर पलड़ा सरकार के पक्ष में झुका सकते हैं। लोकसभा में यह विधेयक 3 अगस्त को पारित हो चुका है। सोमवार को लोकसभा में डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2022, राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) विधेयक 2023, फार्मेसी विधेयक 2023 और मध्यस्थता विधेयक 2023 विचार व पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं।