रात 12 गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी.. परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया…

रात 12 गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी.. परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया…

आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …

छत्तीसगढ़ का जांजगीर चंपा जिला… यहां रविवार रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. रात का वक्त था. लड़का अपने दोस्त को भी साथ लाया था. जैसे ही लड़का अपनी प्रेमिका के साथ बैठकर बातें करने लगा, पीछे से कुछ लोग वहां आ धमके. वो लोग कोई और नहीं बल्कि प्रेमिका के घर वाले थे. उन्होंने लड़के और उसके दोस्त की पिटाई करना शुरू कर दिया. दोस्त तो किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला. लेकिन प्रेमिका से मिलने पहुंचे लड़के कि पिटाई के कारण मौत हो गई.

बाद में लड़के की घर वालों ने लड़के के शव को बिलासपुर जाकर जंगल में जाकर फेंक दिया. अगले दिन जब लड़के की लाश जंगल में पड़ी मिली तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. लड़के के पास से उसका मोबाइल फोन और पर्स मिला. इससे उसकी पहचान हो गई. लड़के का नाम टीकाराम केवंट था. वह बलौदाबाजार का रहने वाला था.

पुलिस ने तुरंत लड़के के घर में इस बाबत सूचना दी. तब पता चला कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ कहीं गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा था. पुलिस ने दीपक से पूछताछ की. दीपक ने फिर पूरी बात पुलिस को बताई. बोला- साहब, टीकाराम मेरा दोस्त था. उसकी गर्लफ्रेंड जांजगीर चंपा में रहती है. रविवार रात को टीकाराम उससे मिलने पहुंचा था. साथ में मुझे भी ले गया. लेकिन यहां टीकाराम और मेरी उसकी गर्लफ्रेंड के घर वालों ने पिटाई कर दी. मैं तो वहां से भाग निकला लेकिन टीकाराम वहीं पर पिटता रहा.

गर्लफ्रेंड ने कहा था मिलने न आए

दीपक बोला- मुझे लगा कि वो लोग उसे छोड़ देंगे. लेकिन मैं नहीं जानता था कि वो तो उसे जान से ही मार डालेंगे. मैंने तो बीचबचाव की कोशिश भी की थी. लेकिन वो लोग हमें पीटे जा रहे थे. उन लोगों ने पहले भी टीकाराम को चेतावनी दी थी. कहा था कि वो उनकी बेटी से दूर रहे. लेकिन टीकाराम नहीं माना. उसकी गर्लफ्रेंड ने भी कहा था कि वो उससे मिलने न आए. फिर भी टीकाराम जबरदस्ती वहां उससे मिलने चला गया.

मामले में पुलिस को भी लड़की के पिता, भाई और जीजा समेत पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक है. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. उधर, टीकाराम के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Chhattisgarh Crime