चलती बस बनी आग का गोला, धू- धू कर जली, यात्रीयों को लेकर नारायणपुर से रायपुर जा रही थी बस

चलती बस बनी आग का गोला, धू- धू कर जली, यात्रीयों को लेकर नारायणपुर से रायपुर जा रही थी बस

बालोद के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में मरकाटोला टोल प्लाजा के पास चलती हुई एक बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आज पूरे बस में फैल गई समय रहते ड्राइवर की चतुराई से बस को रोकते ही सभी यात्रियों को बाहर निकल गया जिसके बाद बड़ी घटना मानो टल गई फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है शाम लगभग 5:30 की है घटना बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार अंबे ट्रेवल्स की यह बस है जिसमें आग लगी है।

ब्रेक शू चिपकने से हादसा
पुलिस प्रशासन एवं ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार बस का ब्रिक्स अचानक चिपक गया और अत्यधिक घर्षण के कारण गाड़ी में आग लगने की बात सामने आ रही है फिलहाल स्पष्ट जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा फिलहाल राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है वहीं मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची हुई है।

नारायणपुर से रायपुर जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार बस वनांचल क्षेत्र नारायणपुर से रायपुर की ओर जा रही थी जहां पर टोल प्लाजा के समीप ही यह हादसा हुआ है हादसे के दौरान बस में लगभग 60 यात्री सवार थे परंतु किसी तरह के हताहत की कोई सूचना नहीं है समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से आवागमन रहा बंद
बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक बस में आग लगने की घटना जैसे ही प्राप्त हुई बालोद सहित धमतरी व कांकेर जिले से अग्निशमन यंत्र भी पहुंचे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कुछ समय के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से यातायात को बंद किया गया था क्योंकि अब अग्निशमन यंत्र ने पूरा मामला संभाल लिया तो समय रहते आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।

Chhattisgarh