विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज की मांग को लेकर रायपुर के मुस्लिम समाज ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज की मांग को लेकर रायपुर के मुस्लिम समाज ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

रायपुर में विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा।जो पैगंबर मोहम्मद (स) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पहले से ही कई मामलों का सामना कर रहे हैं ।
पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संत ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

समाज द्वारा ज्ञापन में बताया गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करना), 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप और दावे), 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा) और 302 (जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए शब्द बोलना) के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए ।

यति नरसिंहानंद के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें दिसंबर 2021 में हरिद्वार (उत्तराखंड) में एक सम्मेलन में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देना भी शामिल है, और वह जमानत पर बाहर हैं । समाज द्वारा संत की “ईशनिंदा” वाली टिप्पणी की निंदा करते हैं प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाता चाहिए।

ज्ञापन सौंपा के बाद समाज के बुजुर्गो ने कहा “मुसलमानों को यह याद रखना चाहिए कि कुछ अज्ञानी और नीच व्यक्तियों के घृणित शब्दों से पैगंबर मुहम्मद का कद और सम्मान कम नहीं हो सकता। हमें ऐसे उकसावे वालो के सामने कड़ा जवाब देना चाहिए और इन उकसावों का बुद्धिमत्ता, धैर्य और गरिमा के साथ मुकाबला करना चाहिए।”

Uncategorized