ऊंची नीची डगर है ज़रा धीरे चलो जी हम किसी फिल्मी गाने की बात नहीं कर रहे।हम बात कर रहे हैं रायपुर शहर की सड़कों की।
राजधानी रायपुर के लोग ऊंची नीची डगर चलने मजबूर हो रहे हैं।मानसून शुरू होने के बाद कुछ दिनों की बारिश में ही राजधानी की सड़कों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है। बारिश के पहले सीसी रोड के ऊपर डामरीकरण और मरम्मत कार्यों की पोल खुल गई है। दो से तीन दिनों की बारिश में सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से सड़कों का बुरा हाल है। इन सड़कों पर जमा पानी निकलने के बाद अब परतें उखड़ने लगी है। डामर वाली सड़कों पर बजरी बाहर आ गई है, वहीं कंक्रीट की सड़कों पर छाले नजर आने लगे हैं।
बारिश के ठीक पहले नगर निगम के अफसरों ने जलभराव से निपटने तैयारी पूरी करने के दावे किए थे। मानसून में बारिश शुरू होने के साथ नालियों के उफान पर आते ही पानी सड़कों पर जमा हो गया। गड्ढेदार सड़कों पर लोगों को आवाजाही के
दौरान परेशान होना पड़ रहा है और पानी निकल जाने के बाद जर्जर सड़कों पर मुसीबत कम होने के बजाय और बढ़ गई है। शहर के तमाम हिस्सों
का यही हाल है ।