पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज की जिस प्रतिमा का अनावरण किया वो 8 महीने में गिरी

पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज की जिस प्रतिमा का अनावरण किया वो 8 महीने में गिरी

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई है.

यह प्रतिमा 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया है कि प्रतिमा नौसेना ने बनवाई थी और हवा की वजह से गिरी है. उन्होंने यह भी कहा है कि वहां जल्द से जल्द एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

नौसेना दिवस के अवसर पर यह प्रतिमा ‘बहादुरी को सलाम’ के तौर पर स्थापित की गई थी.

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद विपक्ष ने काम की गुणवत्ता और मूर्ति के अनावरण की जल्दबाज़ी का आरोप लगाकर सरकार की आलोचना की है.

यह प्रतिमा सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट क़िले में स्थापित की गई थी. वास्तव में इस मूर्ति के ढहने की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

मूर्ति गिरने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक वैभव नाइक ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख़ अपनाया है.

उन्होंने मांग की है कि घटना की जांच और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए.

National