चालान जमा करने वाले से तहसील कर्मचारी ने घूस में की अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित बोला- सॉरी सर…मैं नहीं दे सकता

चालान जमा करने वाले से तहसील कर्मचारी ने घूस में की अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित बोला- सॉरी सर…मैं नहीं दे सकता

रायपुर। तहसील कार्यालय के डब्ल्यूबीएन प्रभारी (वासिल बाकी नवीज) बुधराम सारंग द्वारा घूस में कंप्यूटर का सीपीयू और प्रिंटर मांगने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डब्ल्यूबीएन प्रभारी ने पहले प्रिंटर की मांग की, पीड़ित ने प्रिंटर देने से मना कर दिया। इसके बाद वह कंप्यूटर का सीपीयू मांगने लगे। जब पीड़ित ने दोनों मांग पूरी करने से मना कर दिया, तब प्रभारी ने पीड़ित के चालान के आवेदन वापस कर दिए।

डब्ल्यूबीएन प्रभारी से बात की तब उनका कहना था कि …मैं तो मजाक कर रहा था। अहम बात यह है कि डब्ल्यूबीएन प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों से घूंस की मांग की जा रही है जो खुद शासन के खजाने में राजस्व जमा करने आते हैं।

रायपुर कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने कहा, मामले का वीडियो प्राप्त हुआ है। आरोपित प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए गए हैं। ऐसे कृत्य पर सख्त कार्रवाई होगी।

रायपुर तहसील डब्ल्यूबीएन प्रभारी बुधराम सारंग ने कहा, मैंने दो दिन पहले बैंक से पैसा निकालकर कंप्यूटर खरीदा है। इसका बिल भी है मेरे पास मैं किसी से क्यों मागूंगा। ऐसे मजाक में बोल दिया था मैनें।

प्रभारी और पीड़ित के बीच हुए बातचीत के अंश

डब्लूबीएन प्रभारी – दे ना यार जो बोला था उसको।

पीड़ित – नहीं दे सकता सर प्रिंटर 12 हजार का आता है।

डब्लूबीएन प्रभारी – तो मॉनीटर दे दो।

पीड़ित – मॉनीटर तो 5 हजार का आता है, मैं नहीं दे सकता।

डब्लूबीएन प्रभारी – मतलब देओगे ही नहीं।

पीड़ित – मैं अपने बच्चे के लिए किस्‍त में लिया हूं खुद।

डब्लूबीएन प्रभारी – कुछ नहीं दोगे।

पीड़ित – नहीं सॉरी सर मैं कुछ नहीं दे सकता।

डब्लूबीएन प्रभारी – ठीक है फिर जाओ।

Chhattisgarh Crime