प्रदेशभर में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्रियों ने अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसी क्रम में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। जहां बड़ी संख्या में बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने एकत्र हुए। इस दौरान सभी ने सुरक्षाबल के जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
बता दें कि बस्तर संभाग में ग्रामीणों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 26 नए सुरक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जो अब समग्र विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनमें जिला बीजापुर के अंतर्गत गुंडम, फुटकेल, छुटवाही, कोंडापल्ली, ज़िडपल्ली, वाटेवागु, कर्रेगट्टा, पीड़िया, जिला नारायणपुर के अंतर्गत-कस्तुरमेटा, मसपुर, ईरकभट्टी, मोहंदी, होराडी, गारपा, कच्चापाल, कोड़लियार, जिला सुकमा के अंतर्गत टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, लखापाल, पूलनपाड़, तुमालपाड़, रायगुडेम, गोलाकुंडा, गोमगुड़ा, मेंट्टागुड़ा और जिला कांकेर के अंतर्गत पानीडोबीर स्थापित किए गए। यह सभी सुरक्षा कैंप भी एक समग्रित विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीणों में मिठाई और चाकलेट का किया वितरण
गौरतलब है कि इन गांवों में नक्सली दहशत के कारण आज़ादी के बाद से अब तक तिरंगा नहीं फहराया गया था। लेकिन इस बार सुरक्षा बलों के जज़्बे से पहली बार तिरंगा फहराया गया। इन कैंपों में तैनात सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और मिठाई, चाकलेट व मिष्ठान वितरण किया।
पूरे संभाग में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे संभाग में DRG, STF, CAF, CRPF, CoBRA, SSB, ITBP, BSF और स्थानीय पुलिस ने जरूरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल क्षेत्र की शांति और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से काम कर रहे हैं।