दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर सोमवार देर रात 206.04 एमएम तक पहुँच गया है. इसके बाद राजधानी में आज बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के ताज़ा बुलेटिन के हवाले से बताया है कि दिल्ली के पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर सोमवार रात को 206.4 एमएम दर्ज किया गया.
यमुना में पानी बढ़ने की वजह से किनारे से सटे इलाकों में रह रहे लोगों ने पास में ऊंची जगहों पर जाना शुरू कर दिया है.
पड़ोसी राज्य हरियाणा की तरफ़ से हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.
सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि 206 मीटर से ऊपर जलस्तर पहुंचने के बाद लोगों को दूसरी जगहों पर ले जाना शुरू कर दिया जाएगा.
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ का कोई ख़तरा नहीं है.