दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा

दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा

दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. बगैर तराशा ये हीरा 2492 कैरेट का है. ये कनाडाई कंपनी लुकारा डायमंड की बोत्सवाना स्थित एक खान से निकाला गया है.

इससे पहले 1905 में दक्षिण अफ्रीका में 3106 कैरेट का कुलिनन डायमंड मिला था. इसे अलग-अलग नौ टुकड़ों में काटा गया था. इनमें से कई ब्रिटेन के शाही मुकुट में लगे हुए हैं.

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बोत्सवाना के केरो खदान में मिला है. यह बोत्सवाना की राजधानी गेबोरोन से 500 किलोमीटर उत्तर में है.

बोत्सवाना की सरकार ने कहा है कि ये किसी दक्षिणी अफ्रीकी देश में मिला सबसे बड़ा हीरा है.

इससे पहले 2019 बोत्सवाना में ही 1758 कैरेट का हीरा मिला था.

बोत्सवाना दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश है. यहां दुनिया के 20 फ़ीसदी हीरे का उत्पादन होता है

International