फिर एक किसान की जमीन को बाहुबली द्वारा कब्जा कर लिया गया…

फिर एक किसान की जमीन को बाहुबली द्वारा कब्जा कर लिया गया…

जमीन भारतीय समाज में अत्यंत मूल्यवान संपत्ति मानी जाती है, और इसलिए लोग इसे ध्यान से संरक्षित रखना चाहते हैं। हालांकि, अवैध कब्जे की समस्या से जूझ रहे लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अवैध कब्जे का मुद्दा एक बहुत ही महत्वपूर्ण और चिंता का विषय है जिससे हमारे समाज और सरकारें दोनों प्रभावित होते हैं। भारत में जमीन का मामूला दायित्व अधिकारियों द्वारा पूरा न होने, विवादित राजस्व रिकॉर्ड और देढ़ सौ वर्षीय जमीन सुधार नीतियों की अभावना के कारण अवैध कब्जे की संख्या भी बढ़ गई है।
ऐसा ही एक मामला सिलतरा में आया है जिसमें अलख राम वर्मा, पिता केजूराम वर्मा, ग्राम पंचायत सिलतरा, जिला रायपुर छ.ग. का मूल निवासी हैं। इनके संयुक्त परिवार के नाम से लगभग 7.10 एकड़ भूग रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। इसमें एक असामाजिक तत्व किस्म के आदमी मेरे खेत में जहां धान की फसल लगी हुयी है, वहां पर काली डस्ट डालकर अपनी ट्रकों को खेत में खड़ी करके अपनी जमीन होने की बात कह कर गुण्डागर्दी कर रहे है एवं अपनी पहुंच मंत्री तक बता रहे है।

उक्त व्यक्ति गुण्डागर्दी करते हुये यह कहते फिरते हैं कि मैं नक्शा देखकर 90 डिसमिल जमीन खरीदा हूं और प्रदेश के एक मंत्री के करीबी होने की बात कहते हुये जान से मारने की धमकी देता है, जबकि प्रर्थी तहसीलदार ऑफिस, धरसींवा में और थान धरसींवा में निवेदन पत्र लगाकर गुहार लगा चुका हूं, लेकिन थाना प्रभारी, धरसींवा के द्वारा मुझे किसी भी प्रकार से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है।

इस गुण्डागर्दी से और उनके द्वारा मेरी जमीन में रखे वाहन तथा मेरे परिवार को इन लोगों की गुण्डागर्दी से मुक्ति दिलाने प्रशासन भी कमजोर नजर आ रहा है।

Chhattisgarh