शराबी ड्राइवरों की खैर नहीं, 300 से ज्यादा लोगों पर हुआ एक्शन

शराबी ड्राइवरों की खैर नहीं, 300 से ज्यादा लोगों पर हुआ एक्शन

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शराबी ड्राइवरों के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ अफसरों ने कहा है कि ड्रंक एंड ड्राइव केस में पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें. जरुरत पड़े तो उनका लाइसेंस भी रद्द करें. रविवार को जांच के दौरान 10 ड्राइवर पकड़े गए जो शराब पीकर गाड़ी ड्राइवर कर रहे थे. पुलिस ने करीब 300 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई पिछले तीन महीनों में की है.

अफसरों के दिशा निर्देश पर रविवार को पुलिस ने शहर के कई जगहों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू की. रायपुर पुलिस ने शहर के श्री राम मंदिर, फूंडहर और अटल नगर नवा रायपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की. पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालते हैं और दूसरों के लिए भी मुसीबत बनते हैं. बीते 3 महीनों में जिन पर चालानी कार्रवाई की गई है उनके मामले निराकरण के लिए कोर्ट भेजे गए हैं.

पुलिस ने जिन लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा है उनपर कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर 10 दस हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

Chhattisgarh