देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की खैर नहीं

देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की खैर नहीं

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बिगड़ी दशा को सुधारने शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और निर्धारित समय पर कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने विकासखंड स्तर पर पांच निरीक्षण टीम का गठन किया है। यह टीम स्कूल खुलने से पहले टीम रवाना होगी। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

देरी से पहुंचते हैं शिक्षक
दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के मुख्य मार्गों से लगे स्कूलों में भी शिक्षक देरी से पहुंचते हैं। स्थिति यहां तक भी देखी जाती है कि बच्चे स्कूल पहुंच चुके होते हैं और दरवाजे पर ताला लटके होने की वजह से शिक्षक के आने तक इंतजार करते हैंं।

लगातार मिल रही थी शिकायत
नियमित निरीक्षण के अभाव में शिक्षा विभाग को अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी। जनदर्शन के माध्यम से आ रही शिकायत को गंभीरता लेते हुए कलेक्टर की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम का गठन किया है।

Chhattisgarh