सदन में टेलीप्रॉम्पटर नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ामोश हैं: कांग्रेस

सदन में टेलीप्रॉम्पटर नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ामोश हैं: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के भीतर मणिपुर पर बयान नहीं देने पर कहा है कि सदन में टेलीप्रॉम्पटर नहीं है इसलिए वे ख़ामोश हैं.

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा, ”आप सभी जानते हैं कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, टेलीप्रॉम्पटर देखकर ही बोलते हैं. सदन में उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. शायद इन्हीं कारणों की वजह से वे सदन में खामोश हैं.”

कांग्रेस ने कहा है, ” नरेंद्र मोदी जी आप चाहें तो सदन में टेलीप्रॉम्पटर लगवा लीजिए. लेकिन सदन के अंदर मणिपुर पर कुछ तो बोलिए

मणिपुर में महिलाओं पर हुए यौन हमले और हिंसा को लेकर विपक्षी दल संसद में बहस चाहते हैं और प्रधानमंत्री का बयान चाहते हैं. सोमवार को भी संसद में इस पर भारी हंगामा हुआ.

हालांकि, सोमवार को सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं जबकि विपक्षी पार्टी के सांसदों का कहना है कि वो इस पर सबसे पहले प्रधानमंत्री से बयान चाहते हैं.

National