विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में जहां हार की वजहों की चर्चा की गई। वहीं अब खबर आई है कि कांग्रेस दो दिनों तक प्रदेश मुख्यालय में दो दिनों तक मैराथन बैठक करेगी। 9 और 10 जुलाई को होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी इस बैठक में विचार-विमर्श हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक 9 और 10 जुलाई को होगी। इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इस बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को शामिल होने को कहा गया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को चर्चा की जा सकती है। इस दौरान रायपुर कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
ये हैं कांग्रेस के दावेदार
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने दो दिवसीय बैठक के दौरान रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। दावेदारों की बात करें तो कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद दुबे, सन्नी अग्रवाल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और MIC के सदस्य सतनाम पनाग की भी दावेदारी की चर्चा है। बता दें कि कन्हैया अग्रवाल ने बृजमोहन के खिलाफ 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन 14 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे। कांग्रेस इन्हें दोबारा मौका दे सकती है। वहीं प्रमोद दुबे रायपुर के मेयर रह चुके हैं और अभी निगम में सभापति हैं। इससे पहले 2019 का लोकसभा चुनाव भी रायपुर से लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे। इसके अलावा सन्नी अग्रवाल की बात करें तो विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण से पहले क्षेत्र में जमकर पैसे खर्च किए। काफी सक्रिय रहे। हालांकि पार्टी ने दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास को टिकट दे दिया था। दावेदारों की लिस्ट में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और MIC के सदस्य सतनाम पनाग की भी दावेदारी की चर्चा है।