ये हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

ये हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुईं 18 मौतों को कांग्रेस ने नरसंहार बताया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से यह घटना हुई है. सुप्रिया श्रीनेता ने पूछा कि इन मरने वालों की क्या गलती थी. यह हादसा नहीं नरसंहार है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेल मंत्री ने इस्तीफा देने की बजाय बेशर्मी से कहा कि सब कुछ ठीक है. श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है. रेलवे की निष्क्रियता के कारण अब तक 18 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ों को छुपाने में लगे हुए हैं. रेल मंत्री द्वारा हादसे पर पर्दा डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब लोग मर रहे थे तब रेल मंत्री मौत का आंकड़ा छुपा रहे थे. हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराने के बजाय उस जनता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जो महाकुंभ के लिए जाना चाहती थी. अगर यह जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो सरकार में क्यों बैठे हैं. इस देश में अब आम आदमी की कोई कीमत नहीं बची है.

National