लोकसभा में निशिकांत दुबे के बोलते ही हंगामा शुरू
लोकसभा में अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बोल रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी बोलेंगे. निशिकांत दुबे के बोलते ही विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं
कांग्रेस पर BJP का पलटवार
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं मणिपुर के इतिहास का मुक्तभोगी हूं. मेरे मामा पर मणिपुर में अटैक हुआ था. सदन में राहुल गांधी क्यों नहीं बोले. सदन में आज राहुल गांधी ने तैयारी करके नहीं आए.”
राहुल गांधी आप कभी सावरकर नहीं हो सकते’
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल की गई. उन्होंने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है, स्थगन आदेश दिया है. वे कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे. दूसरी बात, वे कहते हैं मैं सावरकर नहीं हूं. आप कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे.”
बीजेपी बोली- ‘बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है’
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी का बहुत सम्मान करता हूं. सोनिया गांधी एक भारतीय नारी की तरह काम कर रही हैं. उनके दो काम हैं- बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. मैं अपनी इस बात पर कायम हूं.’ साथ ही निशिकांत दुबे ने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया.
बीजेपी का बड़ा दावा- 400 सीटों के साथ सत्ता में होगी वापसी
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “गरीब के बेटे के खिलाफ है ये अविश्वास प्रस्ताव. गरीब को घर देने के खिलाफ है. 2024 में हम 400 सीटों के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.”
DMK सांसद ने लोकसभा में बताई मणिपुर की स्थिति
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा, “मणिपुर के अल्पसंख्यकों को बेरहमी से मारा गया है. 143 लोग मारे गए हैं. 65,000 लोग राज्य छोड़कर भाग गए हैं. मणिपुर की सड़कों पर दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, सामूहिक बलात्कार किया गया और नग्न घुमाया गया. मुख्यमंत्री असहाय हैं. पीएम संसद में नहीं आ रहे हैं और वह राज्य में नहीं गए हैं वहीं, I.N.D.I.A. पार्टियां वहां गईं और समझ गईं कि क्या हुआ है.”
पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया विपक्ष
विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया. विपक्षी नेताओं का कहना है कि पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया और उसके नेताओं को गद्दार कहा था.
TMC सांसद सौगत रॉय बोले- ये निर्दयी लोगों की सरकार, दया नहीं आती
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है. वे पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं. आपको कोई दया नहीं है और यही कारण है कि आप अन्य दलों की तरह मणिपुर नहीं गए।
आज संसद में नहीं बोलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
आज लोकसभा में नहीं बोलेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी 10 अगस्त को संसद में बोलेंगे. कल राहुल गांधी का राजस्थान जाने का कार्यक्रम है. 10 अगस्त को पीएम मोदी भी बोल सकते हैं.
लोकसभा में डिंपल यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला
मैनपुरी से लोकसभा सपा की सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1942 में आठ अगस्त को ही भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आज भी आठ अगस्त है. मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहती हूं कि देश को बांटना बंद करें.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा बोले बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्र
विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ”मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में बीजेपी के खिलाफ हैं… मैं केंद्र सरकार की ओर से ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं.”