एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में चट्टान धंसने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई.

खनिज निगम के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है. इस घटना में दो मज़दूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल शहर के पास एसपी-3 नामक नए स्क्रीनिंग प्लांट में काम चल रहा था, जहां हर दिन की तरह सैकड़ों मज़दूर मिट्टी और चट्टान की कटाई में लगे हुए थे.

इसी दौरान एक बड़ी चट्टान धंस गई और उसके साथ ही कई मज़दूर भी पोकलेन मशीनों के साथ मलबे में दब गए.

जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के अनुसार घटना की खबर मिलते ही मौके पर ज़िला प्रशासन और खनिज निगम का बचाव दल पहुंचा. इसके बाद मौके से तीन मज़दूरों के शव निकाले गये. मज़दूरों का कहना है कि अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिनके लिए बचाव अभियान जारी है.

Chhattisgarh