तपती दोपहरी में राहत देने समाज सेवी संस्था we for nation द्वारा ट्रैफिक जवानों को मठा का वितरण

तपती दोपहरी में राहत देने समाज सेवी संस्था we for nation द्वारा ट्रैफिक जवानों को मठा का वितरण

रायपुर। शहर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी, लू से हर कोई हलाकान है। चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे यातायात के जवानों को गर्मी से राहत देने गुरूवार से समाज सेवी संस्था वी फोर नेशन ने सेवा अभियान चलाया। संस्था के सदस्यों ने वीआइपी चौक श्रीराम मंदिर से इस अभियान का शुभारंभ कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर जाकर ड्यूटी कर रहे यातायात जवानो को शीतल पेय, मठा, इलेक्ट्राल पाउडर आदि का वितरण किया।

दरअसल बुधवार को भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक भागीरथी कंवर की धनेली में गर्मी की वजह से आकस्मिक मौत होने से दुखी संस्था के पदाधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक कर यह फैसला लिया कि आगामी जितने दिन भी इस तरह से प्रचंड गर्मी और लू पड़ेगी संस्था के सभी सदस्य चौक-चौराहों पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवानो को शीतल पेय, मठा, इलेक्ट्राल पाउडर आदि देकर तरोतजा करने का काम करेंगे ताकि ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस सेवा अभियान में संस्था के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, जेएस ठाकुर, रोहित, चंदू, कृष्णा दास, मिशिका तिवारी, दिव्यांशी शर्मा, अजीत, लवली कौर, किरण अग्रवाल, अखिल खरे, शुभम सिंह, निशा सिंह, निलोफर अली, अभिषेक, सोमराज, सतीश कुमार, अचला बक्शी आदि शामिल थे।

कोटना, सकोरो के लिए इस नंबर पर करें काल

प्रदेश में गर्मी की भीषण लहर है।आम इंसान से लेकर पशु-पक्षी सभी गर्मी की मार से बेहाल है।वी फोर नेशन संस्था का यह सेवा अभियान नौतपा असर जब तक कम न हो जाए,तब तक रोजाना 12 से पांच बजे तक जारी रहेगा। इस अभियान में मूक जानवरों के पीने के लिए पानी,भोजन आदि रखने संस्था की ओर से निशुल्क कोटना, सकोरों का वितरण भी किया जा रहा है।जिस व्यक्ति को इसकी जरूरत है वे फोन नंबर 9302088111 पर काल करके कोटना, सकोरे प्राप्त कर सकते हैं। संस्था की ओर से यह आपके घरों तक पहुंचा कर दिया जायेगा। भविष्य में भी टूट-फुट होने पर संस्था से दोबारा प्राप्त कर सकते है। केवल आपको रोज उसमे पानी व भोजन की व्यवस्था पवित्र मन से करनी होगी।

Chhattisgarh