हवा में टकराये ट्रेनी विमान, यूक्रेन के चर्चित पायलट समेत तीन की मौत

हवा में टकराये ट्रेनी विमान, यूक्रेन के चर्चित पायलट समेत तीन की मौत

यूक्रेन के सबसे चर्चित लड़ाकू पायलटों में से एक और दो अन्य वायू सैनिकों की हवा में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई है.

आंद्री पिल्शचाइकोव रूस के आक्रमण के पहले चरण के दौरान राजधानी कीएव के ऊपर हुई ‘डॉग फ़ाइट’ (हवा में लड़ाकू विमानों के बींच पैंतरेबाज़ी) के बाद चर्चा में आये थे.

यूक्रेन की सेना ने एक बयान में तीन वायू सैनिकों की मौत को अपूर्णीय क्षति बताया है.

सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि ‘उनके पास ज़बरदस्त ज्ञान और कौशल था.’

उत्तरी यूक्रेन के ऊपर उड़ान भर रहे दो ट्रेनी विमान एल-39 के टकरा गए थे.

क्या उड़ान से पहले तैयारी के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था इसकी जांच की जा रही है.

ये हादसा राजधानी कीएव के पश्चिम में ज़ाइतोमिर इलाक़े में शुक्रवार को हुआ.

पिछले साल यूक्रेन पर हमले के दौरान रूस ने सैकड़ों क्रूज़ मिसाइलें दाग़ी थीं.

पिल्शचाइकोव पर इन्हें रास्ते में मार गिराने की ज़िम्मेदारी थी. तब बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “क्रूज़ मिसाइलों को मार गिराने के मिशन का मतलब होता है लोगों की जान बचाना, शहर को बचाना. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ये एक बहुत ही दर्दनाक अनुभव होता है कि कोई मारा जाएगा. कुछ ही मिनटों में किसी की मौत हो जाएगी और आप उसे रोक नहीं पाये.”

International