छत्तीसगढ़ में 12 IAS का ट्रांसफर:मनोज पिंगुआ ACS हेल्थ,हेल्थ एजुकेशन बने; रेणु पिल्ले को माध्यमिक शिक्षा मंडल का जिम्मा

छत्तीसगढ़ में 12 IAS का ट्रांसफर:मनोज पिंगुआ ACS हेल्थ,हेल्थ एजुकेशन बने; रेणु पिल्ले को माध्यमिक शिक्षा मंडल का जिम्मा

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें कई सचिव स्तर के अफसर हैं। सरकार ने वेयर हाउसिंग में प्रबंध निदेशक और महानिरीक्षक पंजीयन के पदों पर भी पोस्टिंग कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव गृह और जेल मनोज पिंगुआ को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

मनोज पिंगुआ को ACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन का प्रभार दिया गया है। इनके पास गृह और जेल, वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज पहले की तरह ही रहेगा। सरकार ने 1991 बैच की IAS रेणु जी, पिल्ले को ACS साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का अध्यक्ष बनाया है।

Chhattisgarh