बीआईटी दुर्ग मे ” मेरी माटी मेरा देश ” योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

बीआईटी दुर्ग मे ” मेरी माटी मेरा देश ” योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

एनएसएस बीआईटी दुर्ग में ” मेरी माटी मेरा देश ” योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हॉर्टीकल्चर टीम तथा बीआईटी संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स के सहयोग से 75 पौधें लगाए गए, यह 75 आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा 75 वर्ष पूर्ण होने को संबोधित करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात स्वीप के अंतर्गत मतदान के महत्व को दर्शाते हुए स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई तथा नारे लगाए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार सावरकर , पूर्व सैनिक तथा श्री मीसाराम चौधरी , समाजसेवी उपस्थित रहे और अपने वचनों से एनएसएस स्वयंसेवको को माटीप्रेम का संदेश दिया। आज अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनएसएस द्वारा स्वयंसेवको को पदाधिकार व जिम्मेदारियों को सौंपा गया तथा युवाओं को कार्य के प्रति ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ होने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने मिलकर एनएसएस की शान को बनाए रखने व ईमानदारी से कार्य करने तथा मतदान करने व सभी को प्रेरित करने की शपथ ली।

यह कार्यक्रम डॉ. अरुण अरोरा (संचालक बीआईटी, दुर्ग), डॉ. एम के गुप्ता (प्रचार्य बीआईटी दुर्ग), एवं एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी एवं अभिजीत लाल के निर्देशन में किया गया।

Chhattisgarh