अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि यूक्रेन में युद्धविराम पर बातचीत करने अमेरिका का एक दल रूस रवाना हुआ है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस टीम में कौन से लोग शामिल हैं.
यह ख़बर ऐसे वक़्त में सामने आई है जब सउदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत के बाद यूक्रेन 30 दिनों के तत्कालिक युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर राज़ी हो गया है.
यूक्रेन की इस रज़ामंदी के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि ‘गेंद अब रूस के पाले में’ है.
सऊदी अरब के जेद्दा में बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अब यह अमेरिका पर निर्भर है कि वो रूस को इस मुद्दे पर कैसे तैयार करे.
इस बीच रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि वो इस युद्धविराम प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है और उसने यह भी बताया है कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फ़ोन पर बातचीत भी हो सकती है.