अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा है कि उन्हें भुगतान करने को लेकर डॉनल्ड ट्रंप को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए.
स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे ख़िलाफ़ उनका अपराध उन्हें जेल में डालने के लायक है.”
हालांकि उन्होंने कहा कि अगर अगली सुनावाई में उन्हें बयान देने के लिए बुलाया जाता है तो वो ज़रूर जाएंगी.
उन्होंने कहा, “ये बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं आशान्वित हूं. मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. मैं ही अकेली हूं जो शुरू से सच बोलता रहा है.”
उन्होंने कहा कि जब ट्रंप अदालत में जा रहे थे, उनके अंदर मिलीजुली भावना थी लेकिन उन्हें ये दुखद लगा.
उन्होंने कहा, “उन्हें अब किसी और के मातहत रहना था, यानी जज.अब वो ऐसी शख़्सियत नहीं रहा जिसे छुआ न जा सके.”
स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति पर 1,30,000 डॉलर भुगतान करने का आरोप है. इस आरोप में अधिकतम चार साल की जेल की सज़ा हो सकती है.
कथित तौर पर अपने अफ़ेयर की बात सार्वजनिक न करने के लिए ये भुगतान ट्रंप ने कराया था.