जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम की पूर्व महिला कप्तान बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.
संन्यास से पहले 32 वर्षीय मारूफ क्रिकेट के मैदान से दूर चल रही थीं. दरअसल, 2020 में उनके साथ फिटनेस की समस्या खड़ी हो गई थी. वहीं 2021 में वह एक बच्चे की मां बनी थीं. जिसकी वजह से उन्हें एक लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था.
बिस्माह मारूफ उस समय लोगों की नजरों में आईं जब वह अपने बच्चे के साथ 2022 वर्ल्ड कप के दौरे पर थीं. बाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने 2006 में भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था.
मारूफ पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने देश के लिए कुल 276 मुकाबलों में शिरकत की. इसमें 136 वनडे और 140 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं
महिला खिलाड़ी ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज 2009 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. मारूफ के नाम 140 टी20 मुकाबलों की 134 पारियों में 27.6 की औसत से 2893 रन दर्ज है. इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं. यहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 70 रन है.
वहीं बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए कुल 136 मुकाबले खेलने में कामयाब रहीं. इस बीच उनके बल्ले से 132 पारियों में 29.6 की औसत से 3369 रन निकले. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 21 अर्धशतक दर्ज है.
मारूफ का गेंदबाजी में भी जलवा रहा. वह अपनी टीम के लिए टी20 की 63 पारियों में 22.77 की औसत से 36 विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. वहीं वनडे की 70 पारियों में 26.68 की औसत से उन्हें 44 सफलता हाथ लगी.