Raipur News: श्री अनंत साईं हॉस्पिटल में हुआ जुड़वां का जन्म, चर्चा का विषय बना कुदरत का करिश्मा

Raipur News: श्री अनंत साईं हॉस्पिटल में हुआ जुड़वां का जन्म, चर्चा का विषय बना कुदरत का करिश्मा

संजना राणा/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) में एक महिला मरीज ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा और दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जुड़वां बच्चों का जन्म होना सचमुच में एक आश्चर्य की बात है। यही वजह है कि इन दिनों रायपुर समेत प्रदेशभर में इस घटना की चर्चा जोरों पर है।

श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) में महिला ने दो बेटों को एक साथ जन्म दिया है। आपको बता दें सभी बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) से मिली रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 26 नवंबर को ट्विन को जन्म दिया है जो कि बिल्कुल ठीक हैं और दो दिनों में पूरी तरह से स्वस्थ महिला को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है।

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) में वरिष्ठ महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति स्थापक (Senior gynecologist Dr. Shruti Sthapak) ने इस बारे में बताया कि महिला मरीज छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। प्रेगनेंसी के दौरान कुछ परेशानियां आईं थी, लेकिन जब वे हॉस्पिटल में भर्ती हुईं, उसके बाद से मरीज का पूरा खयाल रखा गया। फिर उसके बाद पूरी तरह से नॉर्मल डिलिवरी करने की कोशिश की गई, जो कि पूरी तरह से सफल रहा। डॉक्टर श्रुति स्थापक (Dr. Shruti Sthapak) ने आगे बताया कि जच्चा और दोनों जुड़वां बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गई है।

हॉस्पिटल ने दी बधाई
इस मौके पर श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम व सभी मेडिकल कर्मचारियों ने महिला को ढेर सारी बधाईयां दी और खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता दिया व इस मौके पर हॉस्पिटल में मिठाईंया भी बांटी गई।

गौरतलब है कि श्री अनंत साईं हॉस्पिटल (Sri Ananth Sai Hospital, Raipur) में पूरे देश प्रदेश से हर दिन सैंकड़ों दिल की बीमारियों व महिला प्रसूति से जुड़े मरीज आते हैं। जिनका विशेष खयाल रखा जाता है। दिल से जुड़ी बीमारियों में ओडिशा के मरीजों का यहां बिजू स्वास्थ्य योजना (Biju Swasthya Kalyan Yojana – BSKY Odisha Government Scheme) के तहत मुफ्त ईलाज भी किया जाता है। दिल की बीमारियों से जुड़े अब तक कई हजार मरीज श्री अनंत साईं हॉस्पिटल में अपना सफल ईलाज करवा चुके हैं और वे पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

Chhattisgarh