एनीकट में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

एनीकट में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र के दो बच्चों की मोखला एनीकट में डूबने से मौत हो गई है। यह बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मोखला एनीकट गए थे। बीते रविवार को राजनांदगांव शहर के लखोली वार्ड से लगभग एक दर्जन युवक जिले के मोखला एनीकट में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान 7-8 युवक एनीकट में नहाने उतरे थे। तभी वे गहरे पानी में चले गए, जिसमें से चार-पांच युवक डूबने लगे।

पिकनिक मनाने गए एक युवक ने डूब रहे लोगों में से तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन एक 12 वर्षीय बालक लखोली निवासी शाहिद हुसैन और 16 वर्षीय कन्हैयालाल की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद गोताखोरों की टीम को सूचित किया गया और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव मौके से बरामद किए गए। सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुए इस हादसे के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां आज उनका पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार होगा। इस मामले में राजनांदगांव के सीसी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि लखोली क्षेत्र से 11-12 बच्चे पिकनिक के लिए गए हुए थे जिसमें से दो नाबालिक की डूबने से मौत हुई है।

Chhattisgarh