पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन मीडिया रिपोर्टों का भी ज़िक्र किया जिनके अनुसार नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि इस बार वे मुसलमान महिलाओं से राखी बंधवाएं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर आप में हिम्मत है तो मणिपुर की उन महिलाओं से राखी बंधवाइए जिन्हें नग्न कर के घुमाया गया और बिलकिस बानो (गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान गैंगरेप की पीड़िता) से बंधवाइए.”
बिलकिस बानो के गैंगरेप के 11 दोषियों को बीते साल 15 अगस्त को ही गुजरात सरकार की सज़ा माफ़ी की नीति के तहत रिहा कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना इंडियन मजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से करने पर भी पीएम मोदी की आलोचना की.
ठाकरे ने कहा, “जब पीएम मोदी दूसरे देश जाकर विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. आप उनसे भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर मिलते हैं या फिर इंडियन मुजाहिद्दीन के प्रधानसेवक के तौर पर?