रूस के यूएन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने पर यूक्रेन बोला- अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा

रूस के यूएन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने पर यूक्रेन बोला- अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा

यूक्रेन की आपत्तियों के बावजूद रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता मिल गई है.

यूक्रेन ने सदस्य देशों से कहा था कि वो रूस को इसकी अध्यक्षता लेने से रोकें. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

यूक्रेन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस का यूएन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा है.

उन्होंने कहा, ”मैं सुरक्षा परिषद के मौजूदा सदस्यों से अपील करता हूं कि वे रूस की ओर से अध्यक्ष पद के किसी भी दुरुपयोग की कोशिश को सफल न होने दें. मैं ये याद दिला दूं इसमें रूस का होना गैर-कानूनी है.”

International