उज्जवल दीवान के नेतृत्व में 20/03/2025 को “सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” विधानसभा का घेराव कर करेंगे आंदोलन

उज्जवल दीवान के नेतृत्व में 20/03/2025 को “सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” विधानसभा का घेराव कर करेंगे आंदोलन

“पुलिस के सम्मान में सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं कल्याण संघ मैदान में” नारे के साथ पुलिस परिवार ने 20/03/2025 को विधानसभा घेराव की घोषणा कर दिया है संगठन के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने बताया कि घटना यह है कि दिनांक 09/02/2025 दिन रविवार को भानुप्रतापपुर में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था तथा उसी दिन चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी था जिस से भानुप्रतापपुर में लोगों की भीड़ व सुविधाओं को देखते हुए पुलिस के द्वारा अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हुए बड़ी गाड़ियों को शहरी क्षेत्र में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, तभी कांकेर सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थक उस रास्ते से गुजर रहे थे उसी दौरान सांसद महोदय आचार संहिता के दौरान अपने आप को व्हीआईपी बताते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के साथ अभद्र तरीके से बात करने लगे तथा थाना प्रभारी को जबरन वसुलीबाज कहने लगे थाना प्रभारी बड़ी शालीनता से सांसद को अपनी बात समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन सांसद महोदय अपनी अभद्र भाषा का प्रयोग लगातार करते रहे तथा थाना भानुप्रतापपुर में अपने समर्थकों के साथ जा कर पुलिस के खिलाफ लगातार अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देते रहे उसी दौरान पुलिस अधिकारी के द्वारा थाने के अंदर वीडियो बनाने से मना करने पर सांसद भोजराज नाग के समर्थक के द्वारा बोला गया कि पुलिस वालों को लाईन से खड़ा कर के झापड़ मारूंगा तब उसे सांसद ने अपने कार्यकर्ता को मना नही किया तथा इस पूरे घटनाक्रम को शोसल मीडिया में वायरल कर दिया गया है जिस से पुलिस विभाग की छबि धूमिल हो रही है तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है तथा पूरे सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के सदस्यों के अंदर काफी रोष व्याप्त है, सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के खिलाफ थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में शिकायत करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के सरकार के दबाव में अब तक सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के ऊपर एफआईआर दर्ज नही की गई है तथा छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस कर्मचारी आज भी अपने सम्मान के लिए दर दर भटक रहे हैं तथा बहोत से शहीद जवानों के परिजन भी आज तक अपने मूल अधिकारों के लिए अब तक भटक रहे हैं तथा सँयुक्त पुलिस परिवार जिसमे जिला बल, सशस्त्र बल, सहायक आरक्षक, डीएसएफ, गोपनीय सैनिक, नगरसेना, जेल विभाग की बहोत सी माँगें आज भी लंबित हैं और उन पर कार्यवाही नही हो रही है इसलिएस इन सभी को न्याय दिलाने हेतु उज्जवल दीवान के नेतृत्व में सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कांकेर सांसद भोजराज नाग के द्वारा भानुप्रतापपुर के ईमानदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व उनके समर्थकों द्वारा थाने के अंदर पुलिस वालों को लाईन से खड़े कर झापड़ मारने की बात कहने व घटनाक्रम का वीडियो वायरल करने व शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने पर सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व समस्त छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों के सम्मान तथा शहीद जवानों के सम्मान व पुलिस परिवार की मांगों को पूरा करवाने हेतु दिनांक 20/03/2025 को विधानसभा रायपुर का घेराव करेंगे जो रैली के रूप में दोपहर 12 बजे भाठागांव बस स्टैण्ड से शुरू हो कर घड़ी चौक, शंकर नगर होते हुए विधानसभा का घेराव करने पहुचेंगे इस प्रदर्शन में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के 30000-40000 पुलिस परिवार के सम्मिलित होने का अंदेशा है अब देखना यह है कि प्रशासन पुलिस परिवार को मना पाता है या एक बार फिर से पुलिस परिवार का बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

Chhattisgarh