नई दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट की आज बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. मीटिंग पीएम आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा की जाएगी. बजट को लेकर क्या तैयारी की गई है. बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा. इसके अलावा अग्निवीर, NEET-UG विवाद, आतंकी हमले, रेल हादसा, मणिपुर को लेकर चर्चा संभव मानी जा रही है. जो बैठक के अहम मुद्दे भी रहेंगे.
अग्निवीर और मणिपुर को लेकर चर्चा आज इस लिए भी अहम होगी. क्योंकि हाल में ही में लोकसभा में नेता विपक्ष ने इसको लेकर सवाल खड़े किए थे. राहुल ने कहा था कि सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो है. वहीं मणिपुर को लेकर लोकसभा में नारे लगाए गए थे.