भारत का ऑटो सेक्टर काफी एडवांस होता जा रहा है। हालिया लॉन्च हुई कुछ कारों में ऐसा यूनिक फीचर्स देखने को मिला है, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदलने वाला है।
Hyundai Verna
हाल ही में हुंडई वरना सेडान को नए लुक, डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था। हुंडई वरना में एक ऐसी फीचर दी गई है, जो इस सेगमेंट में बहुत ही कम आती हैं। इस गाड़ी में स्विच करने वाला एक कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिसको आप डैशबोर्ड कंट्रोल और अन्य फीचर्स को एक ही जगह से कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे ही आप डैशबोर्ड के साइड में दिए गए बटक को प्रेस करेंगे। मोड अपने आप चेंज हो जाएगा।
MG Astor AI Assistant
MG की सबसे सस्ती एडास फीचर से लैस कार एस्टर में AI Assistant सिस्टम दिया गया है, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल जाएगा। ये सिस्टम आपको गाड़ी के अंदर और बाहर क्या हो रहा है, सब के बारे में बताएगा।
Hyundai Alcazar Puddle Lamp
हुंडई अल्कजार में एक ऐसा सेफ्टी फीचर दिया गया है, जिसे आप सोच भी नहीं सकते। दरअसल, अल्कजार में पडल लैंप दिया गया है, जो ड्राइवर को रात के समय साइड से टायर की स्तिथि देखने में मदद करता है। अमूमन यूजर्स इसे गाड़ी बैक करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
MG Hector
हालिया लॉन्च हुई एमजी हेक्टर में एक ऐसी एडावंस सेफ्टी फीचर मिलती है, जो अन्य गाड़ियों में आपको नहीं मिलेगा। एमजी हेक्टर 2023 में ऑटो टर्न इंडिकेटर सिस्टम दिया गया है, जो साइड टर्न लेने पर अपने आप ऑन हो जाता है। इस सेफ्टी फीचर के चलते कई संभावित घटनाएं पर रोक लग सकती है।